Site icon Raj Daily News

पटवा हवेली से बाइक चुराने वाला गिरफ्तार:CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी, झाड़ियों में मिली बाइक

जैसलमेर पुलिस ने बाइक चोरी के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ASI संतोष कुमार ने बताया- पकड़ा गया आरोपी दामोदर मेघवाल (20) कबीर बस्ती, रामगढ़ थाना का निवासी है। वो शराब के नशे के लिए चोरियां करता था। उसने 23 जून को पटवा हवेली के पास से दिनदहाड़े बाइक चुराई थी। पुलिस ने CCTV की मदद और लोगों के बताए हुलिए के आधार पर दामोदर की पहचान कर उसको धर दबोचा। उसने बाइक चुराकर कल्ला कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी थी। बाइक बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। पर्यटन स्थल पटवा हवेली से चुराई बाइक
शहर कोतवाली पुलिस के ASI संतोष कुमार ने बताया- 25 जून को रामेश्वर पुत्र जोधाराम जाट, निवासी जेठा पाड़ा ने पुलिस थाना कोतवाली में बाइक चोरी की शिकायत दी। उसने बताया कि 2 जून को दोपहर करीब 2 बजे मेरी बाइक पटवा हवेली के पीछे खड़ी की गई थी। जिसको कोई चोर चुराकर ले गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। CCTV की मदद से हुई पहचान
शहर कोतवाल प्रेमदान ने बाइक चोरी के खुलासे के लिए एक टीम बनाई। पुलिस टीम ने पटवा हवेली के पास से CCTV कैमरे खंगाले। CCTV में एक युवक बाइक को चुराते नजर आया। पुलिस ने CCTV की मदद से चोर की पहचान की और आसपास के लोगों ने भी हुलिया बताया। इस तरह पुलिस ने पता लगाया तो चोर रामगढ़ थाने का कबीर बस्ती का निवासी दामोदर मेघवाल निकला। पुलिस ने उसकी तलाश की और वो किसी काम से जैसे ही शहर आया उसको मोबाइल लोकेशन के लिहाज से पुलिस ने दबोचा। पुलिस पूछताछ में उसने बाइक चुराना मंजूर किया और सुनसान इलाके में बाइक खड़ी करना बताया। पुलिस ने कल्ला कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में छिपाई बाइक को भी बरामद किया।
ASI संतोष कुमार ने बताया- हमने बाइक बरामद कर दामोदर को चोरी के मामले में कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। चोर को पकड़ने में शहर कोतवाल प्रेमदान समेत ASI संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल मनोहर राम और धारा सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version