c3e0b97e 18df 4832 a50d 198331b7e27c1741781555266 1741783929 qbn2QV

बूंदी की केशोरायपाटन पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा के तहत कार्रवाई करते हुए एक पटाखा बाइक जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग बाइक के साइलेंसर को मोडिफाइड कर पटाखे की आवाज निकालकर बाजार में लोगों को परेशान करते हैं। एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में और एएसपी उमा शर्मा, डीसीपी आशीष कुमार भार्गव के सुपरविजन में केशोरायपाटन पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा के तहत एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पटाखा बाइक भी जब्त की है। केशोरायपाटन एसएचओ हंसराज मीणा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों और बाजार में महिलाओं, बालिकाओं और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीम गठित कर उचित कार्रवाई के निर्देश मिले थे। इसके चलते बाइक के साइलेंसर को मोडिफाइड कर पटाखे की तरह तेज आवाज निकालने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम पुत्र रामरतन मीणा निवासी गुमानपुरा थाना तालेड़ा ,नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र मीणा निवासी मोहीपुरा पुलिस थाना तालेड़ा और सूरज चौधरी पुत्र मुरलीधर निवासी जमीतपुरा थाना तालेड़ा को गिरफ्तार किया है। बाइक की तेज आवाज से सार्वजनिक स्थानों और बाजार में महिलाएं-बालिकाएं और बच्चे सहमे रहते हैं। इससे हादसे की आशंका बन जाती है। एएसआई हरिशंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस की आमजन से अपील है कि बाइक में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर नहीं लगवाएं और तेज स्पीड व खतरनाक तरीके से वाहन नहीं चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें।

By

Leave a Reply