whatsapp image 2025 04 23 at 42343 pm 1 1745407938 Q2KKWh

अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में पुराने मकान को तोड़ते समय पटाव के नीचे दबने से कारोली गांव के मजदूर युवक की मौत हो गई। एनईबी 5/8 इलाके में स्थानीय निवासी अनिल गर्ग के पुराने मकान को तोड़ने के काम में कुछ मजदूर लगे हुए थे। अचानक मकान का पटाव टूटकर 25 वर्षीय मुबारिक पुत्र युनूस निवासी कारौली सदर के ऊपर आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर तुरंत मलबे को जेसीबी से हटाया गया। मजदूर को अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुबारिक दिहाड़ी मजदूरी करता था। मृतक युवक के एक बालिका है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। उसके अनुसार जांच होगी।

By

Leave a Reply