भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में कुछ बदमाश एक व्यक्ति के घर हथियार लेकर पहुंच गए। लेकिन रात में जाग जाने के कारण परिवार के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान बाकी के बदमाश फरार हो गए। परिवार के द्वारा पकड़े गए बदमाश से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरबीएम हॉस्पिटल के पास रहने वाले श्याम सैनी ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि कल दोपहर करीब 2 बजे मेरा बड़ा भाई अखिलेश आरबीएम अस्पताल के चौराहे पर खड़ा हुआ था। तभी वहां कपिल, रोहित, राकेश, पप्पू, सतीश, भागचंद तन्नू आये। आते ही इन्होंने मेरे बड़े भाई अखिलेश के साथ मारपीट कर दी। जिससे अखिलेश सड़क पर गिर गया। इनमें से एक व्यक्ति ने पत्थर उठाकर अखिलेश के सिर पर मार दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल अखिलेश को इलाज के आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह लोग हमारे पड़ोसी हैं। यह आये दिन हमारे परिवार के साथ झगड़ा करते रहते हैं। इसका मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया। रात करीब 10 बजे फिर से कुछ लोग हमारे घर आये। हमारे परिवार के लोग सो रहे थे। वह करीब 5 से 7 लोग थे। आते ही उन्होंने हमारे घर के बाहर गालियां देना शुरू कर दिया। इससे हम लोग भी उठ गए और हमारे पड़ोसी भी जाग गए। तभी वह लोग भागने लगे। जिसमें से एक युवक को पड़ोसियों की सहायता से पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक कट्टा था। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। तब पुलिस मौके पर आई और युवक को हथियार के साथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़ा गया युवक कपिल आरोपियों का रिश्तेदार बताया गया है।
पड़ोसियों से विवाद में बदमाशों ने युवक का सिर फोड़ा:देर रात हथियार लेकर घर में घुसे, परिवार ने एक आरोपी पकड़ा
