तिजारा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचल दिया। जिससे पति की मौत हो गई। पत्नी गंभीर घायल है। जिसका इलाज अलवर के निजी अस्पताल में जारी है। मृतक तिजारा के नांगल मोजिया गांव का है। किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के नांगल मोजिया गांव निवासी 35 वर्षीय शरीफ खान अपनी पत्नी जैतूनी के साथ बाइक से बहन के घर हरियाणा के पिंगवा गांव जा रहे थे। रास्ते में तिजारा के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे शरीफ खान की मौत हो गई। वहीं पत्नी को सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक शरीफ खान के दो बच्चे हैं। मृतक के परिजन अलवर अस्पातल पहुंचे। यहां युवक की मौत के बाद मातम छा गया। मृतक के दो बच्चे हैं।