पति ने पहले पत्नी को लोहे की रॉड मारकर अधमरा कर दिया। फिर गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता के भाई ने पीलीबंगा थाने अपने जीजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीलीबंगा पुलिस आरोपी को राउंडअप कर उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पत्नी से किसी बात को लेकर मनमुटाव की बात सामने आई है। इसको लेकर रविवार रात को दोनों के बीच में झगड़ा हुआ था। पुलिस फिलहाल हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में हुई। पीलीबंगा थानाप्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि वासुदेव पुत्र भगवाना राम बिश्नोई, निवासी वार्ड नम्बर 33 रावतसर, जिला हनुमानगढ ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि मेरी बहन सीमा देवी की शादी 15 साल पहले इन्द्रसेन पुत्र राम बिश्नोई, निवासी वार्ड नम्बर 11, पोस्ट ऑफिस भेरुसरी चक 6 HLM तहसील पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ के साथ हुआ था। 14 जुलाई की रात में सीमा देवी व इन्द्रसेन (पति-पत्नी) के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान इन्द्रसेन ने गुस्से में सीमा के सिर पर लोहे की रोड से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद इन्द्रसेन ने सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। 15 जुलाई को सुबह जल्दी लगभग 1 बजे मेरी भांजी स्नेहा ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मैं सीमा के घर पहुंचा तो देखा वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मैं उसे लेकर पीलीबंगा सरकारी हॉस्पिटल गया। जहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी भूप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मर्डर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन्द्रसेन सीमा पर शक करता था। जिसके चलते दोनों में कई बार लड़ाई झगड़े होते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इन्द्रसेन को राउंडअप कर लिया है। जिससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा।