Site icon Raj Daily News

पति-पत्नी की हत्या मामले में खुलासा आज:पुलिस ने बिहार, पंजाब और उत्तरप्रदेश भेजी टीम, किरायेदार पर ही मर्डर का शक

mp nagar police station 1752803530 ui2gfR

बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर के एक मकान में पति-पत्नी का शव मिलने के मामले में हत्या की आशंका है। इसी घर में किराए पर रहने वाले पति-पत्नी और इनके परिचितों के हत्या में शामिल होने का शक है।
बीकानेर पुलिस ने 3 अलग-अलग राज्यों में हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। तीन टीमें बिहार, पंजाब और उत्तरप्रदेश पहुंच गई है, वहीं 2 अन्य टीम बीकानेर शहर में ही खोजबीन कर रही है। मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में रहने वाले बुजुर्ग दंपती आर्मी से रिटायर्ड गोपाल वर्मा (67) और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा (60) का शव 2 दिन पहले घर में मिला था। जिसके बाद गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि दोनों की हत्या की गई है। रविवार की रात को दंपती की हत्या की गई और मंगलवार को दिन में दोनों के शव बरामद हुए। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि हत्या और लूट की वारदात को यूपी के गाजियाबाद से आए लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारों को नामजद कर लिया है। दंपती के घर किराये पर रहे युवक और उसकी कथित पत्नी वारदात में शामिल रहे हैं। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या और लूट को अंजाम देने वालों की तलाश में यूपी, बिहार, दिल्ली और पंजाब अलग-अलग टीमें भेजी गई हैं। दंपती के घर किराये पर रहे युवक और उसकी पत्नी ने वारदात की योजना बनाई थी और महिला के पीहर पक्ष के लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस शुक्रवार को मामले का खुलासा करेगी। तीन राज्यों में गई टीमों को भी सफलता मिली है, इसका खुलासा भी शुक्रवार को किया जा सकता है। वर्मा दंपती के 2 बेटे हैं और दोनों ही बीकानेर में नहीं रहते। ऐसे में दोनों से रोज फोन पर बात होती थी। रविवार की रात से ही दोनों के फोन बंद आ रहे थे। ऐसे में बेटों ने ही किसी को भेजकर घर पर पता किया। घर बाहर से लॉक था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। दोनों के शव बाद में बाहर निकाले गए।

Exit mobile version