1744096596 enNegJ

जयपुर में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका के पिता ने सोमवार शाम झोटवाड़ा थाने में ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि ससुरालवालों के टॉर्चर से परेशान होकर बेटी ने सुसाइड किया है। दहेज के लिए टॉर्चर के साथ ही पति धमकाता था- मैं ऐसे ही रहूंगा, तुम जियो चाहे मरो। पुलिस ने बताया- करधनी के गोविन्दपुरा निवासी मेघना शेखावत (25) पुत्री गोपाल सिंह ने सुसाइड किया है। फरवरी-2023 में उसकी शादी रवि राठौड़ से हुई थी। झोटवाड़ा के करणी नगर स्थित अपने ससुराल में रह रही थी। उसका पति रवि विदेश में रहता है। अबू धाबी के होटल में सुपरवाइजर है। यहां आता-जाता रहता है। दो दिन 3 अप्रैल की शाम रवि वापस विदेश चला गया। शनिवार (5 अप्रैल) देर रात मेघना ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह मेघना के कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजन बुलाने पहुंचे। गेट खटखटाने व आवाज देने पर भी मेघना ने गेट नहीं खोला। धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में मेघना फंदे से लटकी मिली। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। दहेज के करते थे टॉर्चर
झोटवाड़ा थाने में मृतक मेघना के पिता गोपाल ने मामला दर्ज करवाया है। गोपाल सिंह का कहना है- मेघना की शादी में बढ़-चढ़कर दहेज दिया था। वह एमबीए पास थी, पति विदेश में रहता था। बेटी को ससुरालवाले किसी न किसी बात को लेकर टॉर्चर करते थे। बेटी जॉब करती तो उसे छुड़ा देते, फिर न कोई खर्चा देते और न गहने पहनने देते थे। ससुरालवाले दहेज को लेकर टॉर्चर किया करते थे आरोप है कि पति भी अन्य लड़कियों से रात को 2-3 बजे तक मिलता और कॉल कर बाते करता था। बेटी को कहता कि मैं तो ऐसे ही रहूंगा, तुम्हें मेरी मां का ही कहना मानना होगा। चाहे वो सही कहे, चाहे गलत। 5 अप्रैल को पति से कॉल पर बात होने पर भी यही बात कहता रहा- मैं तो ऐसे ही रहूंगा, तुम चाहे जियो, चाहे मरो। शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज को लेकर टॉर्चर किया करते थे।

By

Leave a Reply