b7faba7a 7dfb 4838 b5a6 a7af6a7ddbec1720694281073 1720698736 Z60yN0

धौलपुर के आंगई थाना पुलिस ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कर पत्थर लेकर आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन पर अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कछपुरा गांव के पास एक आरोपी अवैध खनन कर पत्थर के एक ब्लॉक को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हाईवे की ओर आ रहा है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल सुनहरी लाल के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। जहां पुलिस की टीम ने कछपुरा गांव के मोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा ड्राइवर पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध खनन कर पत्थर ले जाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने खनिज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मौके से फरार आरोपी की भी तलाश शुरू कर दी है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By

Leave a Reply