31dd43e2 8db2 4759 8476 ea598b1035ba 1744772848670 MVXmQ2

फतेहपुर में सीवरेज चैंबर अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह समस्या तब और गंभीर हो गई जब वार्ड नंबर 48 में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह 6 बजे की घटना है। एक पत्थर से लदा ट्रक जांगिड़ स्कूल के सामने से गुजर रहा था। अचानक ट्रक सीवरेज चैंबर में धंस गया। ट्रक एक तरफ टेढ़ा हो गया और पलटते-पलटते बचा। स्थानीय निवासी दिनेश जांगिड़ ने बताया कि ट्रक को निकालने के लिए पहले उसमें भरे सभी पत्थरों को उतारना पड़ा। फिर क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर खींचा गया।

By

Leave a Reply