a6896366 ac94 4099 adec e3ef5469fc001721718685204 1721722200 uM5iVw

हनुमानगढ़ सीटी थानाक्षेत्र में चारपाई पर सो रही पत्नी की धारदार हथियार से गले पर चोट मारकर हत्या करने के मामले में जंक्शन थाना पुलिस ने आरोपी पति को मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। प्रथमदृष्टया आरोपी की ओर से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के कारण वारदात करना सामने आया है। जांच अधिकारी थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार को मोहनलाल पुत्र कश्मीरी लाल सोनी निवासी वार्ड 56, सुरेशिया, जंक्शन ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बेटी एकता की शादी वर्ष 2011 में रमेश कुमार पुत्र छगन लाल सोनी निवासी घड़साना के साथ की थी। सोमवार तड़के करीब 3-4 बजे रमेश कुमार ने उसकी बेटी एकता की किसी धारदार हथियार से गले पर चोट मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट पर हत्या के आरोप में बीएनएस 2023 की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। घटना की सूचना सोमवार तड़के करीब 5-6 बजे थाना पर प्राप्त हुई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर निरीक्षण करवाया गया। मृतका एकता के शव का टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के मॉर्च्युरी कक्ष में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। घटना की वारदात को अंजाम देने वाले मृतका एकता के पति रमेश कुमार पुत्र छगनलाल सोनी निवासी सुरेशिया को तफ्तीश व पूछताछ के बाद प्रकरण में गिरफ्तार किया। आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है। वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

By

Leave a Reply