सीकर में पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पत्नी के खाना नहीं बनाने से नाराज था। गुस्से में आकर हत्या कर भाग गया था। पुलिस ने उसके गांव से धरदबोचा। मामला कोतवाली इलाके का है। सीकर के कोतवाली थाना इंचार्ज सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया- 9 जून को एमपी के रहने वाले लालसिंह ने अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि बेटी शांतीबाई घटना से 5 महीने पहले झालावाड़ के टांडी निवासी मुकेश (35) पुत्र जगन्नाथ निवासी के साथ नातरा गई थी। आरोपी को उसके गांव जाकर धर दबोचा
पिता ने बताया- एक महीने से बेटी और दामाद सीकर में रहकर मजदूरी कर रहे थे। 8 जून की रात पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपकी बेटी का उसके पति ने दुपट्टे से गला घोंटकर मार दिया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर वे भी एमपी से सीकर पहुंचे। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई संभावित जगहों पर दबिश दी। पुलिस क्लू मिला कि आरोपी अपने गांव टांडी जाने वाला है। पुलिस टीम सीधे उसके गांव पहुंची और आरोपी के आते ही धरदबोचा। खाना नहीं बनाने से नाराज था
आरोपी ने पूछताछ में बताया- उसकी पत्नी ने टाइम पर खाना नहीं बनाया। इस बात को लेकर गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी में ASI तूफान सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार डोटासरा, दलीप भामू और शंकरलाल यादव की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

You missed