हनुमानगढ़ में एक महिला और उसके बेटे को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। गोलूवाला थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय सपना रानी ने अपने पति मनोज कुमार अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना 4 अप्रैल की शाम 6 बजे की है। सपना घर पर काम कर रही थी, जब उसका पति अपने पिता के घर से लौटा। सपना ने उससे घर में राशन खत्म होने की बात कही। इस पर मनोज गुस्से में आ गया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। उसने सपना और उनके बेटे को घर से बाहर निकाल दिया। सपना काफी देर तक घर के बाहर खड़ी रही। रात को बहुत मिन्नतें करने के बाद पति ने उन्हें घर में आने दिया। मनोज ने धमकी दी कि अगर दोबारा राशन की बात की तो वह सपना और उनके बेटे को जान से मार देगा। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं – एक बेटा और दो बेटियां। उसका पति लगातार उसे जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एएसआई विजेंद्र कुमार जांच कर रहे हैं।