06f7aba7 2afd 4cc1 802f ea3610db4c961741854711582 1741859683 oWMET3

चूरू की सदर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। पहले मामले में बिसाऊ रोड स्थित कैरियर कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में सदर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। सुमेर (53) अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। आरोपी सुमेर पुलिस के सामने भी आक्रोशित हो गया। पुलिस की समझाइश के बाद वह टीम से उलझने लगा। इस पर पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में सदर पुलिस ने ओम कॉलोनी से हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जोगी को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गिरफ्तार किया। सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल कमांडो संजय चौधरी ने बताया कि नरेंद्र जोगी को कोर्ट में पेश कर पाबंद करवाने की कार्रवाई की गई।

By

Leave a Reply