dd78714c dfbd 4dfc b10a c5db2fb80f931721131428541 1721132570 CvPCWK

चूरू के सदर थाना के गांव राणासर में शराबी पति के पत्नी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। सदर थाना एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया- गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक महिला प्रियंका गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में भर्ती है। गांव राणासर की प्रियंका ने बताया- उसका पति आदतन शराबी है। वह आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। इस पर पुलिस टीम गांव राणासर पहुंची, जहां प्रियंका का पति बाबूलाल नायक शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहा था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो रही थी। बाबूलाल अपनी पत्नी के बारे में कह रहा था की वह अपनी पत्नी को जिंदा नहीं छोड़ेगा। जब पुलिस ने बाबूलाल को समझाइश की तो वह पुलिस के सामने ही आक्रोशित हो गया। अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने लगा। गंभीर अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने गांव राणासर निवासी बाबूलाल नायक (35) को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया।

By

Leave a Reply