08c2b109 5d95 4074 b1f6 fdc6554ad783 1742134431395 mSNnq3

जयपुर के दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में 28 मार्च से एक विशेष धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। 1008 पद्मप्रभु भगवान के आशीर्वाद से धर्म जागृति संस्थान राजस्थान द्वारा तीन दिवसीय 72 समवशरण विधान का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 30 मार्च को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। आचार्य वसुनंदी मुनिराज और उनके 30 शिष्यों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें मुनि दीक्षा समारोह, पांच मुनियों का दीक्षा दिवस और राजस्थान दिवस समारोह प्रमुख हैं। कार्यक्रम में आचार्य वसुनंदी मुनिराज द्वारा रचित महाकाव्य अशोक रोहिणी चरित्र प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा भी की जाएगी। धर्म जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पदम बिलाला के अनुसार, देशभर से बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल होंगे ।

By

Leave a Reply