श्रीगंगानगर के पदमपुर में आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने राजकीय अस्पताल में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। राजस्थान आशा सहयोगिनी चिकित्सा सेवा संघ के बैनर तले यह धरना आयोजित किया गया। आशा कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांग है कि उनका दिसंबर 2024, जनवरी 2025 और फरवरी 2025 का बकाया मानदेय तुरंत जारी किया जाए। साथ ही आयुष्मान कार्य की राशि भी अभी तक नहीं मिली है। कार्यालय में पूछताछ करने पर भुगतान होने की बात कही जाती है, लेकिन ट्रेजरी से जांच करने पर स्थिति स्पष्ट नहीं होती। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मानदेय न मिलने से होली का त्योहार भी नहीं मना पाए। ब्लॉक कार्यालय शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टी की अनुमति नहीं देता। यह राज्य सरकार के निर्देशों के विपरीत है। सीएचसी पदमपुर में रूटीन एक्टिविटी का भुगतान कम किया जाता है। डिलीवरी के बाद स्टाफ द्वारा आशाओं को परेशान किया जाता है। अधिकारी नई आशाओं के चयन की धमकी देकर मानसिक तनाव बढ़ाते हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से शीघ्र समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर भुगतान होना जरूरी है ताकि घर का खर्च चल सके। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।