img5024 1742496166

भीलवाड़ा में डमी भैरुजी के दरबार में भक्तों को झाड़ू से झाड़ा लगाया गया और आशीर्वाद की जगह अपशब्दों की बौछार हुई। नकली भोपा बने पद्मश्री जानकीलाल भांड ने अपनी कला और अश्लील मुहावरों से हंसी ठिठोली का माहौल बनाया।
लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर कमेंट किए। इस दौरान सभी ने मनोरंजक डांस का आनंद लिया जिसमें पुरुषों ने महिलाओं का रूप लेकर जबरदस्त ठुमके लगाए। अवसर था शीतला सप्तमी की पूर्व संध्या पर पुराने भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में सालों से चली आ रही डमी भैरुजी के जागरण का। सालों से चली आ रही हंसी ठिठोली की परंपरा के तहत गुरुवार रात सर्राफा बाजार में डमी भैरवनाथ की स्थापना की गई है। पुरुषों ने महिलाओं का रूप धारण कर ठुमके लगाए
शाम को पंच पटेलों ने डमी भैरवनाथ के स्थान पर धूप अगरबत्ती की। ढोल झालर बजा कर तथा गीत गाकर रात्रि जागरण किया गया। गुरुवार रात 8.15 से सर्राफा बाजार में भैरूजी की मूर्ति लगा भाव आने से कार्यक्रम शुरू हुआ। पद्मश्री जानकीलाल भांड ने भोपा बनकर लोगों का इलाज किया झाड़ा लगाया। इस दौरान जमकर हंसी-ठिठोली हुई। इस अनूठे कार्यक्रम में युवाओं के साथ बुजुर्गों ने अपने ही अंदाज में हंसी ठिठोली की तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस दौरान पुरुषों ने महिलाओं का रूप बना जमकर ठुमके लगाए, बड़ी संख्या में मोजूद लोगों ने हूटिंग की और देर रात तक आयोजन चला।

By

Leave a Reply