ff3ac019 019b 4d21 a0b5 17bbb32ed506 1721393629161 8elXUk

रावतभाटा में स्थित राजस्थान परमाणु बिजली घर की 220 मेगावाट की तीसरी इकाई शुक्रवार को शुरू हुई। परमाणु बिजलीघर के प्रशिक्षण अधीक्षक और सूचना अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि एनसीआइएल निदेशक प्रचालन वी के शर्मा ने बिजलीघर का दौरा कर प्रबंधन एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा कार्मिकों से तकनीकी चर्चा की। साथ ही आगे के कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। केंद्र निदेशक डी सुब्बाराव ने बताया कि विगत 20 माह से चल रहे कूलेंट चैनल एवं फीडर पाइप बदलने का काम सफलता पूर्वक पूरा होने पर निदेशक प्रचालान ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आह्वान किया की इस इकाई के आगामी समय में सिंक्रोनाइज़ होने के बाद बिजली उत्पादन का काम भी इसी गुणवता एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न करें। निदेशक ने इस काम में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं की जानकारी ली और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम को जिस योजनाबद्ध तरीके से लगभग निर्धारित अवधि में ही पूरा किया गया, उससे बिजलीघर की विश्व के नाभिकीय ऊर्जा संयंत्रों में साख बढ़ी है। बता दें कि इकाई 7 भी आने वाले समय में शुरू होनी है। निदेशक ने यह उपलब्धि जल्द से जल्द हासिल करने के लिए प्रबंधन एवं सभी कार्मिकों का आह्वान किया। साथ ही यह याद दिलाया की परमाणु संयत्रों में संरक्षा एवं सुरक्षा सर्वोपरि है – इसे हमें सदैव याद रखना है। यह रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य अधीक्षक अशोक भाटिया, एस के ओझा, प्रचालन अधीक्षक ए आर बंसल, टीएसएस एम के डे, प्रशिक्षण अधीक्षक एस पी जोशी, अनुरक्षण अधीक्षक एस के साहू, वरिष्ठ एसएमई शिल्प कुमार, नितेश, कृष्णा प्रसाद, रंधीर खडके, चंद्रशेखर, स्टेशन केमिस्ट अमित, आर डी यादव, किर्तिकेश, अलोक श्रीवास्तव, महावीर सिंघवी, आर के द्विवेदी, चरणजीत शिंग, शिफ्ट एससीई और एएससीई और बिजलीघर के अधिकारी और कार्मिक मौजूद थे।

By

Leave a Reply