जयपुर| सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से चलाए जा रहे विश्व स्तरीय परशुराम जन्मोत्सव समारोह के मंगलवार को बनीपार्क स्थित सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यालय में भगवान परशुरामजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम चौबीस अवतारों में श्रेष्ठ माने जाते हैं, वे वेद शास्त्रों के ज्ञाता, वेद सूत्रों के रचियता, श्राप व आशीर्वाद दोनों देने में सक्षम हैं। वहीं वे प्रचंड योद्धा और दिव्य शास्त्रों में पूर्णतया दक्ष हैं। नीलम मिश्रा ने कहा कि परशुरामजी की मातृ भक्ति के उदाहरण युवाओं तक पहुंचाने चाहिए। इसी तरह, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, संरक्षक एडवोकेट एचसी. गणेशिया, गोविंद पारीक, राघव शर्मा, अविकुल शर्मा, बाबूलाल शर्मा ने भी परशुराम जी के पद चिह्नों पर चलने का युवाओं से आह्वान किया।

By

Leave a Reply