उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने परिवर्तित बजट में कुछ नई घोषणाएं की हैं। इसमें श्रीगंगानगर जिले के लिए दो नई घोषणाएं हुई हैं। जिले को दस जुलाई को पेश किए गए प्रदेश की भजनजाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में भी कई सौगातें दी गई थी। परिवर्तित बजट में इसमें वृद्धि करते हुए पदमपुर रोड पर सात करोड़ की लागत से सीसी रोड निर्माण और बीरमाना के वेटरनरी हॉस्पिटल को प्रथम श्रेणी वेटरनरी हॉस्पिटल में प्रमोट करने की घोषणा की गई है।
यह मिलेगा लाभ
नई घोषणाओं से इलाके को लाभ मिलेगा। हनुमानगढ़-पदमपुर रोड पर जिले के गांव बींझबायला में सात करोड़ रुपए की लागत से सीसी सड़क और दो किलोमीटर तक नाली निर्माण होगा। वहीं जिले की सूरतगढ़ तहसील के बीरमाना के वेटरनरी हॉस्पिटल को प्रथम श्रेणी वेटरनरी हॉस्पिटल में प्रमोट किया गया है।
बजट में मिली हैं कई सौगातें
इससे पहले दस जुलाई को पेश किए गए राज्य की भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में श्रीगंगानगर को कई सौगातें मिली हैं। बजट में प्रदेश में बनने वाले नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे में से एक श्रीगंगानगर से कोटपुतली तक बनाने की घोषणा की गई है। इसकी लंबाई 290 किलोमीटर होगी। लालगढ़ स्थित हवाई पट्टी को विकसित करने। इसके सुधार, रखरखाव और मरम्मत के लिए बड़ी राशि खर्च करने, जिले में 25 बैड के सरकारी नशामुक्ति केंद्र की स्थापना सहित कई अन्य बड़ी घोषणाएं जिले के लिए पहले ही की जा चुकी है।
परिवर्तित बजट में हुई नई घोषणाएं:हनुमानगढ़-पदमपुर रोड पर सात करोड़ की लागत से बनेगी सीसी रोड, बीरमाना में प्रथम श्रेणी वेटरनरी हॉस्पिटल
