1002964450 1741873153

चित्तौड़गढ़ में मार्च के महीने में प्रादेशिक परिवहन विभाग पर रेवेन्यू हासिल का करने का दबाव बढ़ जाता है। जिसके तहत चित्तौड़गढ़ जिले में परिवहन विभाग द्वारा होली के दिन भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चित्तौड़गढ़ जिले को इस महीने 100 करोड़ अर्जित करने का टारगेट मिला है। जबकि यह टारगेट पहले 88 करोड़ का था। इसमें से जिले में अभी तक 21.5 करोड़ राजस्व आय हो चुकी है। पूरे साल की बात करें तो यह टारगेट 255.89 करोड़ से बढ़ाकर 268.53 करोड़ का कर दिया गया है। जिसमें से विभाग ने अभी तक 176 करोड़ अर्जित कर लिया है। सरकार ने लेट टैक्स जमा करने वाले पर पेनल्टी 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दी है। ऑफ के दिन भी ड्यूटी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि राजस्व आय के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार काम कर रहे है। चित्तौड़गढ़ प्रादेशिक कार्यालय के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिला, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और शाहपुरा भी शामिल है। होली के दिन भी सभी इंस्पेक्टर, डीटीओ और अन्य कर्मचारी भी टारगेट को अचीव करने में लगे हुए हैं। इसके लिए शुरू से ही एक कार्य योजना बनाई गई है। ऑनलाइन टैक्स भी लगातार जमा हो रहे हैं। इसकी आखिरी तारीख 15 मार्च है। पूरे रीजन की बात करें तो सालाना राजस्व लक्ष्य 589 करोड़ रुपए का हैं और अभी तक 420 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। जो अंतर है, उसे जल्द ही पूरा करने की कोशिश की जारी है। यह लक्ष्य का करीब 71 प्रतिशत आय है। पिछले साल 454.5 करोड़ हासिल किया गया था। आखरी महीने में बढ़ाया टारगेट उन्होंने बताया कि सिर्फ चित्तौड़गढ़ जिले की बात की जाए तो चित्तौड़गढ़ जिले को सालाना 268.53 करोड़ का लक्ष्य मिला है। पहले यह लक्ष्य 255.89 करोड रुपए का था, जो मार्च में बढ़ा दिया गया है। सिर्फ मार्च महीने में 81 करोड़ के लक्ष्य को 100 करोड़ कर दिया है। अभी तक सालाना 176 करोड रुपए अर्जित हो चुका है। जो लक्ष्य का 65.54 प्रतिशत है। अगर सिर्फ मार्च महीने को देखा जाए तो अभी तक 21.5 करोड़ रुपए राजस्व आय हो चुकी है। जो पिछले साल के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल मार्च महीने में करोड़ की राजस्व आय मिली थी। पेनल्टी भी बढ़ाई उन्होंने बताया कि सरकार ने अब पेनल्टी चार्ज भी 1.5 प्रतिशत से बढ़कर तीन प्रतिशत कर दिया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने अपील की है कि लास्ट डेट का वेट न करके सब अपना टैक्स समय से चुका देवें। ताकि किसी को पेनल्टी का खर्चा ना वहन करना पड़े।

By

Leave a Reply