धौलपुर जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के अनुसार, शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वाहनों पर विशेष स्टिकर लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने बताया कि योग स्थल पर वाहनों पर स्टिकर लगाए गए। दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का विशेष आग्रह किया गया। उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल विजय उदैनियां ने इस तरह के नियमित आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्कूल स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। अभियान में मोहम्मद जाकिर हुसैन, शारीरिक शिक्षक अजय बघेल और यातायात पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा।