सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान के पास बंद मकान में चोरी का मामला सामने आया है। मकान पिछले कई दिनों से बंद पड़ा था। इसी का फायदा उठाकर चोर दीवार फांदकर मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह घर में सफाई करने वाली महिला आई तो उसे ताले टूटे मिले। इसके बाद उसने सूचना आसपास के लोगों और मकान मालिक को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने के एएसआई हिदायत अली सहित टीम मौके पर पहुंची। हालांकि मकान मालिक के वापस लौटने के बाद ही पता चल सकेगा कि चोरों ने मकान से कितना सामान चोरी किया है। मामले में एएसआई हिदायत अली का कहना है कि चोरों ने देवकीनंदन शर्मा के मकान में चोरी की वारदात की। परिवार के लोग असम गए हुए थे। आज सुबह सफाई करने आई महिला को ताले टूटे मिले तो उसने सूचना दी। फिलहाल मौका मुआयना कर लिया गया है। अब मकान मालिक की तरफ से जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।