img20230317111142 1721115909 KpO3qL

जोधपुर ग्रामीण के चामू थाने में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पिता ने एक युवक पर शक जताया है। परिवार के सदस्य सो रहे थे। तब नाबालिग घर से निकली। उस दौरान पिता का फोन भी साथ ले गई। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी 14 साल की बेटी 14 जुलाई की रात 12 बजे तक अपने घर पर थी। उसके बाद रात के समय घर से लापता हो गई। इस दौरान उसका फोन भी साथ में लेकर चली गई। बेटी को कई बार फोन लगाया लेकिन बात नहीं हो सकी। नाबालिग के पिता ने बताया कि जोधपुर के केरू का रहने वाला युवक उसकी बेटी को भगाकर ले गया है। उसकी बेटी इससे पहले भी दो-तीन बार उससे फोन पर बात करते पकड़ी गई थी। उसे बात करने से मना भी किया था। शक है कि वही लड़का उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया है।

By

Leave a Reply

You missed