बूंदी की करवर के पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम एक परिवार परिवार पर जानलेवा हमला करने के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा गया है कि आरोपी अपनी धाक जमाने के लिए अक्सर मारपीट करते रहते हैं। करवर एसएचओ राजा राम ने बताया कि 18 जुलाई को हरिप्रसाद माली ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि दोपहर सवा दो मेरे घर पर मेरी मां, भाभी, पत्नी और छोटे भाई की पत्नी साथ बैठे हुए थे। इस दौरान वहां बुद्धी प्रकाश पुत्र भंवर लाल, रामनिवास पुत्र रामलाल, पप्पू पुत्र हजारी लाल, जाति गुर्जर निवासी नया गांव और उनके साथ अन्य लोग 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 कार व 10-15 बाइकों पर आए। इन लोगों ने पहले महिलाओं के साथ छेड़खानी की और मारपीट करने लगे। हम लोग बचाने के लिए दौड़े तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी, गण्ड़ासा, तलवार, लोहे के पाइप, और लाठी से हमारे ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी हमारे खेत पर पहुंचे और वहां काम कर रहे परिवार के लोगों से मारपीट कर दी। ट्रैक्टर चलाकर खेत में लगी मक्का की फसल को बर्बाद कर दिया। मारपीट में परिवार के कई लोगों के चोट लगी। हरिमोहन पुत्र मथुरा लाल के सिर, हाथ-पैर और अंदरूनी चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो आरोपी मारपीट करने के आदी निकले। इनके खिलाफ पहले भी जबरन मारपीट करने के मामले दर्ज है। ये लोग मारपीट कर दहशत फैलाकर अपने दबदबा बनाने की कोशिश करते है। इसके चलते एसपी के निर्देश पर करवर व नैनवां पुलिस टीम गठित कर इनकी तलाश शुरू की। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हुई तो इनके ठिकानों पर दबिश देकर रामनिवास पुत्र रामलाल, हनुमान पुत्र शोजीलाल , बुद्धीप्रकाश उर्फ फौरु पुत्र भंवरलाल, पप्पूलाल पुत्र हजारी लाल निवासी नयागांव देई व सियाराम पुत्र रामदेव , मुकेश पुत्र रामसिंह निवासी सांगोदा देई को गिरफ्तार किया है।पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों व हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है।