जयपुर | पिछले दिनों ही पर्यटन की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रमुख सचिव राजेश यादव ने विभाग की समीक्षा बैठक में एक प्रपत्र सभी अधिकारियों को सौंपा। बोले- इसके आधार पर अपने-अपने कार्यक्षेत्र की चेक लिस्ट से काम करें। डेडलाइन तय करें। यादव के पास आरटीडीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी भी है। बैठक पर्यटन भवन में सोमवार को ली। यादव ने पर्यटन विभाग, पर्यटन विभाग की विभिन्न शाखाओं जैसे मेला उत्सव, पर्यटक सुरक्षा बल, लेखा शाखा आदि, पर्यटन सूचना केन्द्र जयपुर, विकास शाखा, निवेश शाखा, पुरातत्व विभाग, रवीन्द्र मंच, जवाहर कला केन्द्र, धरोहर विकास प्राधिकरण सहित सभी संबंधित शाखाओं और विभागों को निर्देश दिए कि उनको उपलब्ध करवाए गए प्रपत्रों में वर्णित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के आधार पर आगे कार्य की योजना बनाकर कार्य करें। निर्देश दिया कि कोई अन्य बिन्दु शामिल करना हो तो अपने स्तर पर उन बिन्दुओं को जोड़कर अगली बैठक में कार्य योजना सहित प्रस्तुत करें।