Site icon Raj Daily News

पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण का दिलाया संकल्प

1jaipurcity pg14 0 8ebd4058 4df3 4732 aacf d8483edf185d large 7NKk80

जयपुर | जयपुर शहर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को वाटिका मोहनपुरा में स्थित गोशाला में गौ सेवा के साथ ही पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रेरित और संकल्प भी दिलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने माला पहनाकर बोहरा को सम्मानित किया।

Exit mobile version