साइबर क्राइम पुलिस ने एक नए तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सुलझाया है। राजस्थान के अलवर जिले के सैदमपुर निवासी राहुल खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गूगल पे से लोगों के नाम देखकर उन्हें फोन करता और खुद को उनका जानकार बताता था। मामले में पीड़ित सत्यम वाष्णेय को 10 अप्रैल को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने उनके खाते में पैसे जमा करने की बात कही। पहले 17 हजार रुपए, फिर दो बार 20-20 हजार रुपए क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज भेजा। इसके बाद आरोपी ने कहा कि गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और उन्हें वापस करने होंगे। सात अलग-अलग बार में कुल 36 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक स्कैनर भेजा। सत्यम ने सात अलग-अलग बार में कुल 36 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई पैसे जमा नहीं हुए थे। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर तकनीक और बैंक विवरण की मदद से आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड बरामद किया है। फोन से संदिग्ध चैटिंग भी मिली है।

By

Leave a Reply

You missed