कुछ समय पहले ही पवन कल्याण का बेटा मार्क शंकर सिंगापुर की 3 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग की चपेट में आ गया था। 9 अप्रैल को हादसे की खबर मिलते ही पवन कल्याण, उनकी पत्नी ऐना और पिता चिरंजीवी सिंगापुर पहुंचे थे। अब भारत लौटने के बाद ऐना ने बेटे की सलामती के लिए सिर मुंडवा लिया है। रविवार को ऐना, तिरुमाला मंदिर पहुंची थीं। पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म से ऐना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपने बाल दान करती नजर आ रही हैं। दरअसल, तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की मान्यता है कि श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर यहां अपने बाल दान करते हैं। जन सेना पार्टी द्वारा शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, बेटे मार्क शंकर के आग की चपेट में आने के बाद ऐना ने भगवान से मन्नत की थी कि अगर वो सुरक्षित रहेगा, तो वो अपना सिर मुंडवाएंगी। सिंगापुर से बेटे को सलामत लेकर लौटने के बाद ऐना का मानना है कि भगवान की कृपा से उनके बेटे को जीवनदान मिला है। यही वजह है कि मन्नत के अनुसार उन्होंने बालों का बलिदान दिया है। समर कैंप के लिए सिंगापुर गए थे पवन कल्याण के बेटे, आग की चपेट में आए कुछ समय पहले ही पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक समर कैंप में पहुंचे थे। 8 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सिंगापुर की रिवर वैली रोड की 3 मंजिला अपार्टमेंट में आग लग गई थी। भीषण आग में 15 बच्चों समेत कुल 18 लोग आग की चपेट में आ गए, जबकि 80 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित निकाल लिया गया था। आग की चपेट में आने वाले बच्चों में पवन कल्याण के बेटे मार्क भी शामिल थे। उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई थी, जबकि धुआं जाने से भी उनकी हालत गंभीर हो गई थी। बताते चलें कि 2 शादियां टूटने के बाद पवन कल्याण ने साल 2013 में रशियन सिटिजन ऐना लेजनेवा से तीसरी शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा मार्क शंकर है और एक बेटी भी है।