190 174230615667d97b6ce638d mukeshbohra AOHppQ

बाड़मेर | जन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में शहर में पशुओं के लिए जल कुण्डियां लगाई जा रही हैं। मंगलवार को खेतेश्वर कॉलोनी और शांति नगर रेन बसेरा के पीछे जल कुण्डियां स्थापित की गईं। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन और कपिल मालू मौजूद रहे। संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर जल कुण्डियां लगाई जा रही हैं। खेतेश्वर कॉलोनी और शांति नगर रेन बसेरा के पीछे लगाई गई कुण्डियों की देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित परिवारों को सौंपी गई है। संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन-सहयोग से शहर में करीब 200 जल कुण्डियां लगाई जाएंगी।

By

Leave a Reply