ae64a495 a262 4e42 bd7e 463e8e9cfb8b1742639172211 1742639825 WFQpnz

राजस्थान में पशुपालन विभाग के 30 कर्मचारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने 24 मार्च से आंदोलन का ऐलान किया है। जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में पशुपालन विभाग के 30 से अधिक कर्मचारियों को बिना कारण निलंबित कर दिया गया। कर्मचारी संघ ने कई बार विरोध दर्ज करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महासंघ ने चरणबद्ध आंदोलन की योजना बनाई है। पहले चरण में 24 मार्च को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 25 मार्च से सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो 26 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। महासंघ के जिला मंत्री रामनिवास ने कहा कि प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में निर्दोष कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रदेश के लाखों कर्मचारी मेहनत से काम कर रहे हैं। फिर भी उन पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है। महासंघ ने कहा है कि आंदोलन से जनता का काम प्रभावित होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

By

Leave a Reply