Site icon Raj Daily News

पशुपालन विभाग में नए संयुक्त निदेशक:डॉ. आनंद स्वरूप ने संभाला पद, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया जोर

5d6fb412 8746 41fe 9360 13968f9516b21751453204972 1751459139 KcG9gC

हनुमानगढ़ में पशुपालन विभाग के नए संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद स्वरूप ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों के साथ बैठक की और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। डॉ. स्वरूप ने विभाग की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभाग में लंपी बीमारी का टीकाकरण पूरा हो चुका है। राज्य सरकार की मंगला पशु योजना के तहत अधिक से अधिक पशुओं का बीमा किया जा रहा है। इस योजना में पशुपालक अपने दो पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। दुर्घटना में पशु की मौत होने पर राज्य सरकार उसकी कीमत का भुगतान करती है। वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय शिविर चल रहे हैं, जिनमें पशुपालन विभाग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। विभाग की अन्य योजनाएं भी नियमित रूप से जारी हैं। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. राकेश गांधी, डॉ. राकेश जिंदल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेम धींगड़ा, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. सुरेंद्र गेदर मौजूद थे। साथ ही अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी योगेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी माया देवी, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय विनोद कुमार और डॉ. रामचंद्र गढ़वाल ने नए संयुक्त निदेशक का स्वागत किया।

Exit mobile version