रावतभाटा में पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी में लोग परिवार सहित एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को रावतभाटा बंद का आह्वान किया है। परिषद के अनुसार निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में यह बंद बुलाया गया है। सभी व्यापारियों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करने की अपील की गई है। विहिप के दीपक त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे चारभुजा बप्पारावल चौराहे पर लोग एकत्रित होंगे। यहां आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा। यह निर्णय संगठन की गुरुवार शाम को हुई बैठक में लिया गया।