61318344 9014 4b03 9388 d8c3f698fe55 1745507946722 2QhbQX

रावतभाटा में पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। भारी पानी संयंत्र की आवासीय कॉलोनी में लोग परिवार सहित एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को रावतभाटा बंद का आह्वान किया है। परिषद के अनुसार निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में यह बंद बुलाया गया है। सभी व्यापारियों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करने की अपील की गई है। विहिप के दीपक त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे चारभुजा बप्पारावल चौराहे पर लोग एकत्रित होंगे। यहां आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा। यह निर्णय संगठन की गुरुवार शाम को हुई बैठक में लिया गया।

By

Leave a Reply

You missed