gif 4 13 1745488126 kyyZ2K

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बॉर्डर के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर-जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF हाई अलर्ट पर है। तारबंदी के पास एक्स्ट्रा फोर्स लगाकर चौकसी बढ़ाई गई है। सीमावर्ती जिलों में पुलिस भी अलर्ट है। बाड़मेर, जैसलमेर समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पोकरण के रामदेवरा में हथियारबंद जवान धर्मशालाओं की चेकिंग कर रहे हैं। उधर, पहलगाम हमले के विरोध में शुक्रवार को सीकर और कोटा में बंद रखा गया है। बाड़मेर एसपी ने बढ़ाई गश्त
बाड़मेर एसपी ने बीते 24 घंटों में भारत-पाक सीमा के थानों और इलाकों का दौरा किया है। साथ ही जिले में तैनात, आर्मी, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर हर एक्टिविटी में नजर बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर किसी तरह कोई भ्रामक पोस्ट शेयर नहीं करने की अपील की है। पुलिस सोशल साइट्स पर निगरानी रखे हुए हैं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, जैसलमेर में, सैन्य बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 24 घंटे गश्त बढ़ाई गई है। शुक्रवार को सर्व समाज की ओर से आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 22 अप्रैल को हुए हमले को लेकर देश में आक्रोश
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बर्बर हत्या से देश में गुस्सा और मातम है। बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान से 270 किलोमीटर लंबी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीएसएफ और पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पहलगाम की घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और सीएस सुधांश पंत ने गुरुवार को मीटिंग ली थी। पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश दिए गए थे। यह बॉर्डर का जिला है। यहां 270 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। हमने बॉर्डर के सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं। आर्मी, बीएसएफ और एयरफोर्स के साथ मीटिंग हो गई है। आर्मी से ऑरेंज अलर्ट है। रात में बॉर्डर की विजिट
एसपी नरेंद्र मीना ने कहा- रात को मैंने बॉर्डर के गांवों और थानों की विजिट की है। बीएसएफ ने भी गश्त करने के साथ निगरानी बढ़ा दी है। जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशन में सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए हैं। कोई व्यक्ति साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की पोस्ट शेयर करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरा प्रशासन अलर्ट है। बॉर्डर पर जो भी शांति समिति के मेंबर्स है, उनसे भी से संपर्क बनाए हुए हैं। अलग-अलग समय में चला रहे ऑपरेशन
एसपी ने कहा- जिले में संदिग्ध एक्टिविटी में निगरानी रखने के लिए एरिया डोमिनेशन और ऑपरेशन अनामिका चला रहे हैं। रात के समय में एरिया डोमिनेशन के जरिए संदिग्ध एक्टिविटी पर निगरानी रख रहे हैं। वहीं ऑपरेशन अनामिका के जरिए आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध पर आईबी, सेंट्रल आईबी सहित सुरक्षा एजेंसियां निगरानी रखे हुए हैं। कल कोटा बंद का आह्वान
पर्यटकों की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर 25 अप्रैल को कोटा शहर बंद रहेगा। इसको लेकर गुरुवार को घोड़े वाले बाबा चौराहे पर स्थित मानव भवन में बैठक हुई। विश्व हिंदू परिषद के योगेश रेनवाल ने बताया- शुक्रवार को बंद दौरान चिकित्सा सुविधाएं शुरू रहेगी। जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आतंकवाद का पुतला जलाया जाएगा। बंद को निजी बस ऑटो यूनियन व्यापार संगठन ने अपना समर्थन दिया है। जैसलमेर में आतंकवाद के खिलाफ होगा प्रदर्शन
शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बजरंग दल शहर में पाकिस्तान का झंडा जला कर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। इधर, पाकिस्तान से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर पर तारबंदी के पास एक्स्ट्रा फोर्स लगाकर 24 घंटे की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सीओ सिटी रूप सिंह इन्दा ने बताया- जैसलमेर में पैदल मार्च हमारी गश्त का हिस्सा है। जैसलमेर पुलिस आमजन की सेवा में हमेशा मौजूद है। उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के अनुसार, गश्त बढ़ाई गई है। पढ़िए पहलगाम हमले से जुड़ी अन्य खबरें… राजस्थान- पहलगाम में मारे गए जयपुर के नीरज का अंतिम-संस्कार:सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोंछे, कहा- खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। झालाना स्थित मोक्षधाम में पत्नी आयुषी नीरज की पार्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। परिवार वालों के बार-बार संभालने के बावजूद उसकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

By

Leave a Reply