बाड़ी में कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। शहर के गांधी पार्क में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए किला परिसर स्थित उपखंड कार्यालय तक प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की। कांग्रेस ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग सरकार से की। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रामेंद्र मीना और सेवादल की जिला प्रभारी रोशनी शिवहरे के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शहीदों और उनके परिवारजनों के लिए दो मिनट का मौन रखा। गांधी पार्क में आयोजित बैठक में आतंकी संगठनों के सरगनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद राजकुमार भारद्वाज, सेवादल के नईम खान, अंसार खान, लखना यादव, छुट्टन रिजवी, रामसेवक अजर, सोनू यादव और योगेश अग्रवाल समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
