gif 27 2 1745504444 8GdeVQ

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को राजस्थान हाईकोर्ट के जजेज श्रद्धांजलि देंगे। शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर और जयपुर में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। सुबह 10 बजकर 27 मिनट से अगले एक मिनट तक सायरन बजेगा। जिस पर हाईकोर्ट की सभी कोर्ट्स, रजिस्ट्री, एडवोकेट्स चैम्बर और कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को अपने स्थान पर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखना हैं। दो मिनट बाद फिर से सायरन बजने पर हाईकोर्ट में रूटीन काम शुरू होगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में भी मृतकों को श्रृद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन रखा गया था। आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सतीशचंद्र सभागार में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मौजूद अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित करके मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बार के महासचिव रमित पारीक ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। इस संकट की खड़ी में हाईकोर्ट बार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।

By

Leave a Reply