whatsapp image 2025 04 24 at 70734 pm 1745509856 vPEahc

पहलगाम में जघन्य आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा ने होपसर्कस पर पाकिस्तान का झंडा जला विरोध जताया। वहीं मुस्लिम समाज ने नंगली सर्किल पर पुतला जलाकर आंतक के खिलाफ रोष जताया। पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनीश जैमन ने कहा कि यह पाकिस्तान की आतंकवादी मानसिकता को दर्शाता है। इसके विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। जैमन ने कहा, ” आतंकवाद का रास्ता नहीं छोड़ने वाले पाकिस्तान को भारत सबक सिखाएगा। पाकिस्तान की नीतियां और उसकी भूमिका देश में अशांति फैलाने में शामिल रही हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब मोदी सरकार ने सिंध नदी का पानी पाकिस्तान जाने से रोक दिया है, जिसे लेकर युवा मोर्चा ने समर्थन जताया और कहा कि यह कदम उचित है। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का दुस्साहस नहीं कर सके। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार शाम अलवर के नांगली सर्किल पर मुस्लिम समाज ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। 2 मिनट का मौन धारण किया इस दौरान आतंकवादियों का पुतला दहन कर कड़ी निंदा की गई। इस दौरान मोहम्मदर साहून ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में पर्यटकों पर हमला कर आतंकियों ने जिस तरह निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा, वह अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे चाहे कोई भी संगठन या देश हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा न जाए और इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, मौलाना अनस ने भी इस घटना की तीव्र निंदा की। उन्होंने कहा कि इस्लाम और कुरान कभी भी किसी निर्दोष की हत्या की इजाजत नहीं देते। जो भी संगठन इस हमले में शामिल हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

By

Leave a Reply