जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए उदयपुर में फतहसागर झील पर कैंडल मार्च निकाला गया। यहां सकल जैन समाज उदयपुर के साथ सर्व समाजजनों ने आक्रोश जताया।। इस दौरान आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाहों को सकल जैन समाज भावांजलि दी। फतहसागर पाल से पहले ओवरफ्लो प्वाइंट पर महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सर्व समाजजनों ने आज शाम को मारे गए बेगुनाहों को कैंडल मार्च निकालते हुए भावांजलि दी गई। साथ ही सकल जैन समाज सहित सर्व समाजजनों ने इस जघन्य हमले की घोर निंदा करते हुए गहरा शोक और रोष व्यक्त किया है। उन्होंने इस नृशंस हमले को मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना बहुत ही दर्दनाक घटना है। इसे साधारण रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इसका माकूल जवाब केंद्र की सरकार को देना चाहिए और इस पूरे घटना पर पूरे देश गुस्से में है।देशभक्ति गीतों की धुनों पर फतहसागर पाल पर कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद मोमबत्ती जलाकर भारत की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किए। शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झंकझोर दिया है। यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है। परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने कहा कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े और निर्णायक कदम उठाए। सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, जीतो अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, जेएसजी मेवाड़ रीजन अध्यक्ष अरुण माण्डोत, महावीर युवा मंच संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी आदि ने भी संबोधित किया। गायत्री मंत्र व शांति मंत्र का जाप एवं 11 नवकार महामंत्र का जाप विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने कराया गया। इसके बाद मोमबत्ती जलाकर भारत की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किए। संचालन दीपक सिंघवी, आभार सुधीर चित्तौड़ा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर जीतो एडवाईजर नरेन्द्र सिंघवी, समाजसेवी नितुल चण्डालिया, अतुल चण्डलिया, श्याम नागोरी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, जेजेसी कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व पाषर्द चंद्रकला बोल्या, श्याम सिसोदिया, गजेंद्र सामर, राकेश नन्दावत, तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष भूपेश खमेसरा, मनीष गलूंडिया, राजेश वैरागी आदि मौजूद रहे।