पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जयपुर में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मुरलीपुरा इलाके के स्थानीय निवासियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। ललित सिंह तंवर ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे लोगों के ऊपर पाकिस्तान के आतंकियों की ओर से हमला निंदनीय है। शहर का एक युवा नीरज भी आतंकवादी हमले में मारे गए। ऐसे समय में पूरा देश मृतकों के परिवार के साथ खड़ा हुआ है। तंवर ने कहा कि आतंकियों की ओर से देश के किसी नागरिक पर हमला राष्ट्र पर हमला है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कश्मीर में शांति अमन मुश्किल से बहाल हुई है, हम इसे वापस नहीं खो सकते। लोगों ने इस दौरान मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। स्थानीय निवासियों ने नारे इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय और देश के गद्दारों के खिलाफ नारे लगाए। इसके साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सर्व समाज मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ललित सिंह तंवर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।