for only 1 line cover 38 1752228072 QVCafY

HUL यानी हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने प्रिया नायर को अगला चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है। 92 साल में पहली बार HUL ने यह पद किसी महिला को दिया है। वे रोहित जावा की जगह लेंगी। 31 जुलाई को रोहित का कार्यकाल पूरा हो रहा है और 1 अगस्त से प्रिया जॉइन करेंगी। वर्तमान में वे यूनिलिवर के ब्यूटी एंड वेलनेस की प्रेसिडेंट हैं। यह दुनियाभर में कंपनी का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है। जिज्ञासु रहें और हमेशा सीखते रहें- प्रिया नायर कॉर्पोरेट लाइफ को लेकर प्रिया नायर कहती हैं, ‘कार्पोरेट लाइफ में आपको खुद को खुशकिस्मत समझना चाहिए अगर आपको समझ आ गया है कि आप आखिर करना क्या चाहते हैं। मैं उन्हीं में से एक हूं। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो कॉर्पोरेट में सामने आने वाली हर चुनौती का सामना कर सकेंगे।’ इसके अलावा प्रिया कहती हैं कि जिज्ञासु रहें और हमेशा सीखते रहें। वे कहती हैं, ‘मैनेजमेंट फील्ड में सबकुछ इतनी तेजी से बदल रहा है। अगर आप चाहते हैं कि आप भी बदलाव के साथ आगे बढ़ पाए तो आपको निरंतर सीखते रहना पड़ेगा।’ ऐसी ही और खबरें पढ़ें… पीरियड्स की जांच के लिए कपड़े उतरवाए:महाराष्‍ट्र के स्‍कूल में 5वीं से 10वीं तक की बच्चियों के साथ हरकत, प्रिंसिपल हिरासत में महाराष्‍ट्र के ठाणे के एक प्राइवेट स्‍कूल में कक्षा 5 से 10 तक की बच्चियों के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply