pin cover 15 april 1744718093 ooyg9U

गुरुग्राम की अनुराधा गर्ग ने चीन में होने वाला मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल 2025 अवॉर्ड जीता है। ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट चीन के शेनझेन में आयोजित किया गया था। अनुराधा भारत की पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनीं हैं। इस कॉन्टेस्ट में 80 से ज्यादा देशों के कंटेस्टेंट शामिल थे। ये कॉम्पिटिशन 4 से 13 अप्रैल के बीच आयोजित हुआ था। अनुराधा बोलीं- सेल्फ केयर सबसे बड़ी ब्यूटी अनुराधा यंग विमेंस को न्यूट्रिशन, योग, मेंटल हेल्थ और अपने करीबियों के साथ क्वालिटी टाइम पर ध्यान देने की सलाह देती हैं। अनुराधा ने कॉम्पिटिशन में कहा- फिटनेस हेल्थ, सेल्फ केयर और आत्मविश्वास के बारे में है न कि सिर्फ किसी अवॉर्ड में। उनका मानना ​​है कि असली सुंदरता दयालुता और आत्मविश्वास से आती है। अनुराधा ने जीतने के बाद कहा- ‘ये जर्नी सिर्फ अवॉर्ड से कहीं ज्यादा है। यह दुनिया में भारतीय महिलाओं की ताकत और सुंदरता का प्रतिनिधित्व करने के बारे में है।’ मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा ने अनुराधा की तारीफ में कहा- ‘अनुराधा गर्ग में वह सब कुछ है, जिसके लिए हम मिसेज इंडिया इंक में खड़े हैं। मिसेज ग्लोब 2025 में वैश्विक मंच पर उन्हें चमकते देखना हम सभी के लिए एक भावनात्मक और गर्व का क्षण रहा है।’ 2024 में मिसेज इंडिया ग्लोब बनीं अपनी अंतर्राष्ट्रीय जीत से पहले अनुराधा को मिसेज इंडिया इंक सीजन 5 के ग्रैंड फिनाले के दौरान जयपुर के राजस्थानी रिसॉर्ट एंड स्पा में मिसेज इंडिया ग्लोब 2024 का ताज पहनाया गया था। इस राष्ट्रीय खिताब ने उनके लिए चीन में मिसेज ग्लोब प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने को मजबूत किया था। क्या है मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल ये एक इंटरनेशनल ब्यूटी कॉम्पिटिशन है। इसमें मैरिड महिलाएं हिस्सा लेती हैं। इसमें ब्यूटी के साथ ब्रेन को भी शामिल किया जाता है। इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी। ​अनुराधा गर्ग प्रतिष्ठित मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीतकर देश की पहली मिसेज ग्लोब विनर बन गईं हैं। वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये कॉम्पिटिशन 5 राउंड में हुआ था। पहला राउंड टैलेंट राउंड था, जिसमें सवाल जवाब हुए। दूसरा राउंड इवनिंग गाउन राउंड था जिसमें रैम्प वॉक किय गया। तीसरा राउंड इंटरव्यू राउंड होता है और चौथे राउंड में नेशनल कॉस्टयूम राउंड था। ये खबर भी पढ़ें… मेहुल चोकसी बेल्जियम से गिरफ्तार:ज्वेलरी बिजनेस से करियर शुरू किया; 3 देशों की नागरिकता ली, जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल 12 अप्रैल 2025 को बेल्जियम के अधिकारियों ने भारत से प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया। देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मेहुल का नाम सामने आया था। पूरी खबर पढ़ें….

By

Leave a Reply