Site icon Raj Daily News

पांचवीं बार बढ़ा बीसलपुर बांध का जलस्तर:2 सेमी बढ़कर 312.57 RL मीटर हुआ, अब तक 12 सेमी बढ़ा पानी

1003388770 1751004313 PlFr0Y

भराव क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद बीसलपुर बांध का जल स्तर लगातार तीसरे दिन 2 सेमी बढ़ा है। इस सीजन में यह पांचवीं बार पानी बढ़ा है। शुक्रवार को बांध का जल स्तर दो सेमी बढ़कर 312.57 RL मीटर हो गया है। बांध में दो सेमी पानी की आवक हुई है। इसी के साथ बीसलपुर बांध में 20.388 टीएमसी पानी भर गया है जो कुल भराव का करीब 52 प्रतिशत पानी है। टोंक में जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में फिर बीते 24 घंटे में आज सुबह 8 बजे तक कई जगह हल्की और तेज बारिश हुई है। इस अवधि में औसत बारिश एक MM से ज्यादा हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश पीपलू रेन गेज सेंटर में 30 MM दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य जगह भी बारिश हुई है। हालांकि बारिश का यह आंकड़ा गुरुवार के मुकाबले काफी कम रहा। उधर, शुक्रवार को भी बादल छाये हुए हैं। बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं अधिकतम तापमान भी गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को गिरने के आसार बने हुए हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था। शुक्रवार को चार डिग्री सेल्सियस गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार बने हुए है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 घंटे में ना तो गिरा है और ना बढ़ा है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा है। ज्ञात रहे कि जिले में 16 दिन से बारिश का दौर बना हुआ है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश रुक-रुक कर हो रही है। जिले में बीते 24 घंटे में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक औसत बारिश 1.31 MM हुई है। इसमें आधा दर्जन रेनगेज सेंटरों पर डबल डिजिट में बारिश दर्ज हुई है। इनमें सबसे ज्यादा बारिश पीपलू के रेनगेज सेंटर पर 30 MM दर्ज हुई है। इसके अलावा दूनी 13 MM, गलवा 17 MM, गलवानिया 13 MM, माशी 23 MM, टोरडी सागर 18 MM बारिश हुई है। इसी के साथ जिले में इस सीजन में जिले की निर्धारित औसत बारिश 654.94 MM के मुकाबले आज सुबह 8 बजे तक औसत बारिश 191.93 MM हो चुकी है। यानी कि करीब 1.31 MM बारिश बीते 24 घंटे में चुकी है। ऐसे में अब तक इस सीजन में औसत बारिश 29.30 प्रतिशत हुई है। उधर, बीते 24 घंटे में हुई बारिश से बीसलपुर बांध समेत तीन दर्जन बांधों में पानी की आवक हुई है। जल संसाधन विभाग के 30 बांधों में बीते 24 घंटे में औसत एक प्रतिशत से ज्यादा पानी की आवक हुई है। ऐसे में इन 30 बांधों में अभी तक 35.26 प्रतिशत पानी भरा है। 15 जून तक इन बांधों में कुल भराव का 24 .37 प्रतिशत था। बीसलपुर बांध क्षेत्र में 7 MM बारिश हुई बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध क्षेत्र बीते 24 घंटे में महज 7 MM बारिश हुई है, लेकिन इसके भराव क्षेत्र में तेज बारिश होने से बांध का जल स्तर भी बढ़ा है। आज बांध का जल स्तर 2 सेमी बढ़कर 312.57 आर एल मीटर हो गया है। वहीं अभी बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टीएमसी के मुकाबले 20.388 टीएमसी पानी है। यानी बांध में अभी 52 प्रतिशत से ज्यादा पानी है। बीसलपुर बांध क्षेत्र में इस सीजन में अब तक 197 MM बारिश हो चुकी है। वहीं त्रिवेणी 2 मीटर बह रही है।

Exit mobile version