कोटा | गायत्री विहार के पास वैभवनगर में काम के दौरान नगर निगम के ठेकेदार के श्रमिकों ने 10 और 5 इंच की लाइन फोड़ दी। जलदाय विभाग इसे शनिवार सुबह सुधरवाएगा। इस वजह से बजरंग नगर व आसपास के क्षेत्र मंे सुबह पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। विभाग के कोटा उत्तर के सहायक अभियंता पंचम ने बताया कि शनिवार सुबह वैभव नगर, भरत विहार, वसंुधरा विहार, गुलाब विहार, ईश्वर लेन, श्रीनाम नगर, बजरंग नगर, रेलवे सोसाइटी, केसर बाग और प्रगति नगर में सुबह नलों में पानी नहीं आएगा। शाम को आपूर्ति बहाल हो पाएगी।

By

Leave a Reply