अजमेर में जलदाय विभाग ट्रेंचिंग ग्राउंड में क्रेक हुई पाइप लाइन को बदलेगा। इसके लिए विभाग आज सुबह 9 से रात्रि 12 बजे तक 15 घंटे का शटडाउन लेगा। इसके चलते शनिवार व रविवार को जलापूर्ति प्रभावित होगी। एक्सईएन निशा कुमारी मीणा ने बताया- शनिवार शाम को सेक्टर-3 धोलाभाटा, बिहारीगंज, अंगीरा नगर, शिवनगर, खानपुरा, नाडी वाला कुआं, इन्द्रानगर, अजयपाल नगर की शाम को होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। रविवार को सुबह को होने वाली सप्लाई अजयनगर, बाढ़ पीड़ित कॉलोनी, रामगंज, गोंविद नगर, नेहरू नगर, संत कंवर राम कॉलोनी तथा शाम को सूर्यनगर, तिलकनगर, प्रकाश रोड, कालातो का बाड़िया, केसरी कॉलोनी, शक्तिनगर, आम का तालाब, डाकलों का बेरा, कल्याणीपुरा, देवनारायण मंदिर, जगदंबा कॉलोनी, शिव कॉलोनी तथा आनंदपुरी गणेश नगर आदि क्षेत्रों की सप्लाई भी प्रभावित रहेगी। इन सभी प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति 72 घंटे के अंतराल पर होगी।