Site icon Raj Daily News

पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़के इब्राहिम अली खान:बोले- अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल

75609f52 0579 4cac 8f75 85c2456ef48e 1742026004 1bTzOQ

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ से डेब्यू किया है। इस फिल्म का रिव्यू करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कमेंट किया था। इस कमेंट पर इब्राहिम अली ने गुस्सा किया है। एक्टर ने पाकिस्तानी क्रिटिक को फटकार लगाते हुए मैसेज भेजा है। जिसमें लिखा गया है कि अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा। पाकिस्तानी क्रिटिक ने खुद इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तैमूर इकबाल नाम के एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इब्राहिम अली खान के साथ अपनी निजी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें इब्राहिम अली खान ने लिखा था- तैमूर लगभग तैमूर जैसा… तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला। अंदाजा लगाओ कि तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा। तुम बदसूरत कूड़े के टुकड़े हो। चूंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो। वह तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लगता है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़क पर देखूं, तो मैं तुम्हें तुमसे भी ज्यादा बदसूरत बना दूंगा। तुम चलते-फिरते कूड़े हो। इब्राहिम के इस कमेंट को पाकिस्तानी क्रिटिक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने इब्राहिम इली खान के इस गुस्से को जायज ठहराया है। वहीं, क्रिटिक ने इब्राहिम की इस बात का जवाब देते हुए लिखा है- हा हा हा हा ये बात हुई न, ये वहीं इंसान है जिसे मैं फिल्मों में देखना चाहता हूं, नाक की सर्जरी वाला कमेंट खराब था सच में। बाकी मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करो। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने इस स्टोरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और उन्होंने इंडिया के कई मीडिया अकाउंट यहां तक कि करीना कपूर को भी इसमें टैग किया है। इब्राहिम अली खान ने अब पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यह फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

Exit mobile version