वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन पर रोका। 157 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। भारत की तरफ से अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए और गुरकीरत सिंह ने 34 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से आमेर यामीन ने 2 विकेट लिए। अनुरीत सिंह के 3 विकेट 2007 के प्लेयर ऑफ द फाइनल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ने जिताया मैच
जब भारत ने जीत दर्ज की तब भारत की तरफ से युवराज सिंह और इरफान पठान बैटिंग कर रहे थे। युवराज जब भारत पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था तब वे 2007 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। वहीं इरफान पठान को 2007 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया था।