2 बाइकों पर सवार युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद वे शोर मचाते हुए मंदिर के आगे से निकल गए। इस दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी। युवकों की आवाज मंदिर में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस CCTV के आधार पर अज्ञात युवकों की तलाश में जुटी है। मामला जालोर के रामसीन थाना इलाके का शुक्रवार रात 9 बजकर 27 मिनट का है। रामसीन थाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया कि रात को ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे। मंदिर के CCTV से सबूत जुटाए हैं। युवकों की तलाश की जा रही है। 2 बाइकों पर सवार थे युवक ग्रामीण विजय प्रजापत ने बताया- रामसीन थाना क्षेत्र के आपेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी की ओर से दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद वे रामसीन की ओर निकल गए। प्रजापत ने बताया- ये युवक कुछ देर बाद वापस से आए। उन्होंने दूसरी बार भी आपत्तिजनक नारे लगाए और प्रजापति सर्किल की तरफ निकल गए। आसपास के इलाकों में शेयर किए फुटेज मामले की जानकारी मिलते ही हम लोग थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मंदिर से CCTV कैमरे चेक कर जांच शुरू की है। उस वक्त लाइट नहीं हो पाने के कारण इन युवकों की पहचान नहीं हो पा रही है। हम लोगों ने ये CCTV फुटेज गांव में शेयर किए हैं।