60e10f60 7a7d 4beb 901e f4a8c3accfe51720862837077 1720865769 ZrdEIC

डूंगरपुर की चौरासी थाना पुलिस ने सड़क कर हुडदंग मचाने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पाडली गुजरेश्वर के पास पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की सड़कों पर बढ़ रही पथराव और लूटपाट की वारदातों पर रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार रात के समय सूचना मिली की पाडली गुजरेश्वर के पास अज्ञात बदमाश राहगीरों पर पथराव कर रहे है। इस पर थानाधिकारी के साथ हेड कॉन्स्टेबल ईश्वरलाल, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, जगदीश और पंकज की टीम पाडली गुजरेश्वर पहुंचे। मौके पर चार बदमाश युवक हुडदंग मचा रहे थे। पुलिस ने बदमाशों को रोकते हुए अमरप्रकाश (30) पुत्र शंकरलाल अहारी मीणा निवासी ददोडिया, हितेश (23) पुत्र नाथूलाल अहारी मीणा निवासी ददोदिया, अरविंद (24) पुत्र मणिलाल अहारी निवासी ददोडीया ओर रूपलाल (29) पुत्र कांतिलाल रोत निवासी सांसरपुर फला कंजडिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पत्थरबाजी में संदिग्ध लगने पर शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply