Site icon Raj Daily News

पापड़ी रेलवे नाले में पानी भरने से ग्रामीण परेशान:बरसात में 3 महीने तक बना रहता है हादसों का खतरा, ओवरब्रिज की मांग

बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में पापड़ी रेलवे नाले की समस्या से चार पंचायतों के नौ गांव प्रभावित हैं। बरसात के मौसम में तीन महीने तक नाले में पानी भर जाता है। इससे बड़ाखेड़ा बसवाड़ा, पीपलदा थाग, करिरीया, काकंरा मेज, पाली, सामरा जाड़ला और पापड़ी गांव के लोगों का आवाजाही बाधित होता है। नाले में पानी भरने के कारण ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर होना पड़ता है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। विशेषकर पैदल चलने वालों और बाइक सवारों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाड़ला के निवासी गिरिराज मीणा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय कई ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कोटा कैंप में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर छोटे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की है, जिससे गांवों तक पहुंचने का रास्ता सुरक्षित हो सके। कंटेंट: ओमपाल सिंह

Exit mobile version